बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जाहिर है, हर राजनीतिक दल ने अपने-अपने मुद्दों के साथ तैयारी भी शुरू कर दी है। बिहार की चुनावी राजनीति में बीजेपी ने डिजिटल सियासत की छौंक लगा दी है। इस छौंक को लेकर विपक्षी दलों ने सवाल भी दागने शुरू कर दिए हैं।
बिहार: इस बार डिजिटल ग्राउंड पर लड़ा जाएगा चुनाव, बीजेपी तैयारियों में आगे
- बिहार
- |
- |
- 3 Jun, 2020

कोरोना महामारी के बीच इस बार बिहार का विधानसभा चुनाव डिजिटल होगा। बीजेपी डिजिटल चुनाव की तैयारियों में सबसे आगे है और वह वर्चुअल रैली करने जा रही है, जिसमें लोगों को फेसबुक, ज़ूम, वेबिनार के माध्यम से जोड़कर रैली जैसी शक्ल दी जाएगी। लेकिन विपक्ष का कहना है कि कोरोना संकट में भी बीजेपी राजनीति कर रही है। विपक्ष बीजेपी से लगातार 20 लाख करोड़ के विशेष पैकेज में बिहार के हिस्से के बारे में पूछ रहा है।
कुल मिलाकर बिहार में फिलहाल डिजिटल सियासत का पारा गर्म है। हालांकि बिहारवासियों का डिजिटल के बारे में हमेशा सवाल रहा है क्योंकि बिहार में नेटवर्क की समस्या बहुत बड़ी है। सिर्फ छोटे शहरों की नहीं बल्कि पटना जैसे बड़े शहर में भी लोग नेटवर्क के लिए शिकायत करते हैं।