मुख्यमंत्री चेहरा होंगे तेजस्वी
सीटों का एलान करने के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि महा गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव होंगे। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस, आरजेडी, माले, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी पार्टी ने एक मजबूत गंठबंधन के लिए एक साथ आने का निर्णय लिया है।'नीतीश पर तंज
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका जवाब देते हुए नीतीश कुमार पर तंज किया। उन्होंने कहा,
“
'मैं गठबंधन के सभी साथियों का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे नेतृत्व के लिए चुना। हम ठेठ बिहारी हैं और हमारा डीएनए भी शुद्ध है। बिहार की जनता बदलाव चाहती है। बिहारी जान चुके हैं और उन्होंने ठान लिया है कि जिन्होंने 15 साल तक राज्य की ये हालत बना दी।'
तेजस्वी यादव, नेता, महा गठबंधन, बिहार
रोज़गार का भरोसा
उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा, 'कुर्सी के प्यार में स्टेबल गवर्नमेंट को अनस्टेबल कर दिया। बिहार काम पर विश्वास करता है। बिहार के गौरव के लिए, बिहार को तरक्की के रास्ते पर लाने के लिए हम बिहार की जनता से मांग करते हैं कि हम लोगों को एक मौका दीजिए, हम वो पूरा करेंगे। हम 10 लाख नौकरियां देंगे। ये सरकारी नौकरियां हैं।'“
'हम बिहार की जनता से वादा करते हैं कि हमारी सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में ही हम अपना यह वादा पूरा कर देंगे। हम वादा करते हैं कि सरकार बनने के एक डेढ़ महीने में ही लोगों को रोज़गार मिलना शुरू हो जाएगा। सरकारी नौकरी के फॉर्म पर कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।'
तेजस्वी यादव, नेता, महा गठबंधन, बिहार
अपनी राय बतायें