आरोप-प्रत्यारोप और छिटपुट वारदातों के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए हुए मतदान में 53.51 प्रतिशत वोट पड़े हैं। मोटे तौर पर हुए शांतिपूर्ण मतदान में एक जगह पुलिस के साथ झड़प हुई, ईवीएम तोड़ी गई, एक जगह मतदान कर रहे लोगों को कुछ लोगों ने पीटा। मंगलवार को हुए इस दूसरे चरण के मतदान में विपक्ष के तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव और नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दाँव पर लगी हुई है।