पुलिस ने कहा है कि अग्निपथ योजना के विरोध में सिकंदराबाद के रेलवे स्टेशन पर हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी। शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में 19 साल के एक शख्स की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों के बेकाबू होने के बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी थी।
अग्निपथ: 'योजना बनाकर किया गया था सिकंदराबाद स्टेशन पर हमला'
- बिहार
- |
- |
- 18 Jun, 2022
अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने के बजाय उग्र और हिंसक क्यों हो गए?

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान रेलवे स्टेशन पर लगे स्टॉल और सरकारी संपत्ति में जमकर तोड़फोड़ की थी और आगजनी की वारदात को भी अंजाम दिया था। उन्होंने रेलवे के दफ्तर में लगे इलेक्ट्रॉनिक व कंप्यूटर उपकरण, पंखे, ट्यूबलाइट आदि को भी जबरदस्त नुकसान पहुंचाया था।
वॉट्सएप ग्रुप बनाया
एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (रेलवे) संदीप शांडिल्य ने कहा है कि रेलवे स्टेशन पर किया गया यह हमला सोच-समझकर किया गया था। द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, उन्होंने कहा कि हमले में शामिल प्रदर्शनकारियों ने एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया था और उसका नाम चलो सिकंदराबाद रखा गया था।