सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना का बिहार में जोरदार विरोध हो रहा है। गुरूवार को बिहार के 8 जिलों में छात्र और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए और उन्होंने उग्र प्रदर्शन किया।
अग्निपथ: बिहार में हिंसक हुआ प्रदर्शन, बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़
- बिहार
- |
- |
- 16 Jun, 2022
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में युवा खासे नाराज हैं। जबरदस्त विरोध के बाद क्या केंद्र सरकार इस योजना में कोई संशोधन करेगी।

जहानाबाद, बक्सर, मुंगेर, सहरसा, आरा और नवादा में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। कैमूर और छपरा में छात्रों ने एक ट्रेन में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर भी एक ट्रेन में आग लगा दी। छात्रों ने कई जगहों पर टायरों को भी जलाया है।