बिहार में विधानसभा चुनाव का एलान होते ही पहला ओपनियन पोल आ गया है। एबीपी न्यूज ने यह पोल सी वोटर के साथ मिलकर किया है। ओपिनियन पोल के दौरान बिहार को पांच इलाकों में बांटा गया था। इन इलाकों में- मिथिलांचल, अंग प्रदेश, मगध-भोजपुर, सीमांचल और उत्तर बिहार शामिल हैं।