अयोध्या विवाद पर आये सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा है कि पूरे देश की यह इच्छा थी कि पूरे मामले की अदालत में हर रोज सुनवाई हो और आज इस पर निर्णय आ चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा, दुनिया ने जान लिया है कि भारत का लोकतंत्र कितना मजबूत है। मोदी ने कहा कि लोगों ने कोर्ट के फ़ैसले को स्वीकार किया है।