गुवाहाटी हाई कोर्ट ने गुरूवार को असम के टीवी सीरियल ‘‘बेगम जान’’ पर पुलिस की ओर से लगाए गए प्रतिबंध को रद्द कर दिया है। जस्टिस सुमन श्याम वाली एक सदस्यीय बेंच ने अपने आदेश में कहा कि इस मामले में बिना प्रभावित पक्ष को सुने और केबल टीवी नेटवर्क (रेग्युलेशन) एक्ट, 1994 का पालन किए बिना ही कार्रवाई कर दी गई।