असम में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के एक उम्मीदवार पर पत्रकार को फ़ोन पर धमकाने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर इसका ऑडियो वायरल होने के बाद यह मामला खासा चर्चा में है।
असम: बीजेपी के मंत्री पर पत्रकार को धमकाने का आरोप, मियां कहकर पुकारा
- असम
- |
- 3 Apr, 2021
असम में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के एक उम्मीदवार पर पत्रकार को फ़ोन पर धमकाने का आरोप लगा है।

धमकाने वाले बीजेपी उम्मीदवार असम सरकार में मंत्री भी हैं। इनका नाम पीयूष हजारिका है और पत्रकार का नाम नज़रूल इसलाम है। नज़रूल प्रतिदिन टाइम नाम के न्यूज़ चैनल में संवाददाता हैं। उन्होंने इसे लेकर पीयूष हजारिका के ख़िलाफ़ जागीरोड पुलिस थाने में मुक़दमा दर्ज कराया है। यह मामला बीती 1 अप्रैल का है।
वायरल ऑडियो में हजारिका कथित रूप से इसलाम से कहते हैं कि वह उन्हें घसीटकर सड़क पर लाएंगे और उनकी टांगें तोड़ देंगे।