गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को सोमवार को असम की एक अदालत ने जमानत दे दी है। अदालत ने रविवार को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। असम पुलिस ने मेवाणी को बीते गुरुवार की देर रात को गुजरात के पालनपुर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें असम लाया गया था।
विधायक जिग्नेश मेवाणी को मिली जमानत
- असम
- |
- 29 Mar, 2025
दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने किस अपराध के लिए गिरफ़्तार किया था? उनकी गिरफ़्तारी को लेकर असम सरकार व बीजेपी की आलोचना भी हुई थी।

मेवाणी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला था और कहा था कि गुजरात में विधानसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए मेवाणी को गिरफ्तार किया गया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री मशीनरी का इस्तेमाल कर उनके खिलाफ उठ रही आवाजों को दबा सकते हैं लेकिन वह कभी भी सच को कैद नहीं कर सकते।