असम में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने फिर से जीत हासिल की है, मगर उसकी जीत का रहस्य क्या है। बीजेपी के नेता दावा कर रहे हैं कि उन्होंने विकास किया है, लोगों ने उसके लिए उसे दोबारा सत्ता सौंपी है, लेकिन क्या इसमें सचाई है और अगर ऐसा है तो क्या वह पहले से ज़्यादा मज़बूत होकर उभरी है? कहीं ऐसा तो नहीं है कि उसकी जीत के पीछे दूसरी वज़हें हों जो विकास के दावे से ढँकी जा रही हैं?