असम के दरांग ज़िले में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की झड़प में दो नागरिकों की मौत हो गई है और नौ पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।
असम : स्थानीय लोगों व पुलिस में झड़प, दो नागरिक मरे
- असम
- |
- 23 Sep, 2021
असम के दरांग ज़िले से आए वीडियो में पुलिस वाले बेहद बेहरमी से स्थानीय नागरिकों को पीटते हुए दिखते हैं, इतना ही नहीं, एक फोटोग्राफर भी एक नागरिक पर हमला करता है। क्या है सच?

दंगारोधी वर्दी में लाठियों व बंदूकों से लैस पुलिस कर्मियों ने लोगों को खदेड़-खदेड़ कर मारा और गोलियाँ चलाईं।
सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में दिखता है कि प्रदर्शन कर रहे एक नागरिक को बड़ी संख्या में पुलिस वालों ने घेर कर मारा, जब वह बेदम होकर ज़मीन पर गिर पड़ा तो मौके पर मौजूद और तसवीरें खींच रहे एक कैमरामैन ने उस आदमी के ऊपर कूद कर उसे बुरी तरह पीटा।
राज्य सरकार ने कहा है कि हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जज इस हिंसा की जाँच करेंगे।