असम में एक व्यवसायी रबीउल इस्लाम के साथ अजीबोगरीब घटनाएँ घटीं। आधी रात पुलिस घर में घुसी। उन्हें खींचकर बाहर निकाला। 'ड्रग्स और नकदी' के बारे में पूछताछ की। घर की तलाशी ली। फिर मारपीट की। और आख़िर में एनकाउंटर तक बात पहुँच गई। करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी गई और नहीं देने पर एनकाउंटर करने की धमकी दी गई। रबीउल इस्लाम के ऐसे ही आरोपों के बाद एफ़आईआर दर्ज की गई और पाँच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार किए गए लोगों में एक आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं।