असम में एक व्यवसायी रबीउल इस्लाम के साथ अजीबोगरीब घटनाएँ घटीं। आधी रात पुलिस घर में घुसी। उन्हें खींचकर बाहर निकाला। 'ड्रग्स और नकदी' के बारे में पूछताछ की। घर की तलाशी ली। फिर मारपीट की। और आख़िर में एनकाउंटर तक बात पहुँच गई। करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी गई और नहीं देने पर एनकाउंटर करने की धमकी दी गई। रबीउल इस्लाम के ऐसे ही आरोपों के बाद एफ़आईआर दर्ज की गई और पाँच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार किए गए लोगों में एक आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं।
असम: व्यवसायी को एनकाउंटर, जिहादी लिंक की धमकी, 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
- असम
- |
- |
- 5 Sep, 2023
असम में मुस्लिम व्यापारी से अवैध वसूली के लिए पुलिस ने प्रताड़ित किया, जिहादियों से संबंध बताकर एनकाउंटर की धमकी दी। जानिए, आईपीएस सहित पाँच पुलिसकर्मी कैसे पकड़े गए।

यह मामला असम के बजली जिले का है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित नौ लोगों को राज्य अपराध जांच विभाग यानी सीआईडी ने गिरफ्तार किया है। व्यवसायी रबीउल इस्लाम ने अन्य बातों के अलावा आरोप लगाया कि उन्हें पुलिस ने गलत तरीके से हिरासत में लिया और 2.5 करोड़ रुपये देने के लिए कहा। उन्होंने आरोप लगाया है कि रुपये नहीं देने पर धमकी दी गई कि उन्हें मुठभेड़ में मार दिया जाएगा और उनकी हत्या को "पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों के साथ संबंध" बताकर सही ठहराया जाएगा।