कोविड-19 महामारी के प्रकोप के समय छात्रों के सिर से बोझ हल्का करने के बहाने देश भर में स्कूली पाठ्यपुस्तकों पर बीजेपी सरकार की भगवा कैंची चल रही है। बीजेपी पर आरोप है कि देश की बहुलतावादी धर्मनिरपेक्ष छवि को बदलने की जिद में वह सत्ता में आने के बाद से ही शिक्षा को निशाना बनाती रही है। ताजा उदाहरण असम में सामने आया है।