असम में बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान गुरुवार को सम्पन्न हुआ। इस मौक़े पर 78.8 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इससे पहले 7 दिसंबर को बीटीसी चुनाव के पहले चरण में लगभग 77 प्रतिशत मतदान हुआ था।
असम: बीजेपी-बीपीएफ़ की सियासी जुगलबंदी
- असम
- |
- |
- 11 Dec, 2020

बीटीसी चुनाव में बीजेपी अपनी सहयोगी बीपीएफ़ के ख़िलाफ़ ही चुनाव लड़ रही है। चुनाव प्रचार में बीजेपी के मंत्री हिमंत विश्व शर्मा और बीपीएफ़ के मोहिलारी एक-दूसरे पर आक्रमण करते रहे।
बीटीसी चुनाव इस साल के शुरू में किए गए बोडो समझौते के आधार पर करवाए गए हैं। इस समझौते को दीर्घकालीन बोडो मसले के ‘अंतिम और व्यापक समाधान’ के रूप में वर्णित किया गया। संविधान की छठी अनुसूची द्वारा संचालित इन स्थानीय परिषद चुनावों के नतीजे अगले साल असम विधानसभा चुनावों में भी महत्वपूर्ण हो सकते हैं। असम में बीजेपी के नेतृत्व में जो गठबंधन सरकार है उसमें शामिल बीपीएफ़ के ख़िलाफ़ बीजेपी ने बीटीसी चुनाव में मुक़ाबला किया है।