कोरोना वायरस के ख़ौफ़ के बीच असम में अफ़्रीकी स्वाइन फ़्लू ने दस्तक दी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, असम सरकार ने कहा है कि इस फ़्लू के कारण राज्य में अब तक 2500 सुअरों की मौत हो चुकी है। असम के 7 जिलों के 306 गांवों में सुअरों के मरने की घटना हो चुकी है।
कोरोना के ख़ौफ़ के बीच असम में अफ़्रीकी स्वाइन फ़्लू की दस्तक, 2500 सुअर मरे
- असम
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 4 May, 2020
कोरोना वायरस के ख़ौफ़ के बीच असम में अफ़्रीकी स्वाइन फ़्लू ने दस्तक दी है। असम सरकार ने कहा है कि इस फ़्लू के कारण राज्य में अब तक 2500 सुअरों की मौत हो चुकी है।

पीटीआई के मुताबिक़, राज्य के पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा ने कहा है कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद भी असम सरकार सुअरों को तुरंत नहीं मारेगी और इस संक्रामक बीमारी को रोकने के लिए कोई और तरीक़ा अपनाएगी।
- Covid-19
- Swine Flu