अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी सांसद तापिर गाव हिन्दी में अपनी बात कहने के लिए लोकसभा में मशहूर हैं। लेकिन अब जब चीन को लेकर वो कुछ बोलते हैं तो सांसद उसे बहुत गौर से सुनने लगे हैं। इसकी वजह है 2019 में लोकसभा में उनकी सरकार को लेकर दी गई चेतावनी। बीजेपी सांसद तापिर गाव ने उस समय कहा था कि तवांग कहीं दूसरा डोकलाम न बन जाए, इसलिए केंद्र सरकार को कदम उठाने होंगे। लोकसभा में उनकी उस चेतावनी का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है।
तवांग पर बीजेपी सांसद की चेतावनी को 2019 में अनसुना किया गया
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 14 Dec, 2022
तवांग की स्थिति को लेकर अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद तापिर गाव ने 2019 में ही सरकार को चेतावनी दी थी। लेकिन उनकी चेतावनी को अनसुना किया गया। जानिए कि आखिर बीजेपी सांसद तापिर गाव ने चीन के बारे में उस समय और क्या क्या कहा थाः

