क्या चीनी सेना अब भारतीयों के अपहरण करने पर उतर आयी है? फ़िलहाल अरुणाचल प्रदेश से खबर है कि चीनी सेना ने पाँच भारतीयों का अपहरण कर लिया है। अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुयी है। यह वाक़या चीन से सटे अपर सुबनसिरी ज़िले की बताई जाती है। स्थानीय प्रशासन फिलहाल पता लगाने में जुटा है आख़िर खबर में कितनी सचाई है। अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय अख़बार में इससे जुड़ी एक ख़बर के प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है और उसने मामले की तसदीक करने के लिए पुलिस बल को भेजा है।