अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने उस रिपोर्ट के आधार पर जाँच शुरू की है जिसमें बताया गया है कि चीन-भारत सीमा पर ऊपरी सुबनसिरी ज़िले में एक जंगल में शिकार करने गए पाँच लोगों को कथित तौर पर चीनी सेना ने अगवा कर लिया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। दूसरी तरफ़ पासीघाट के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि सेना अपहरण की बात को छिपा रही है, जबकि अरुणाचल में पीएलए की घुसपैठ कोई नई बात नहीं है।