लंदन में सैयद शुजा नाम के एक साइबर एक्सपर्ट ने प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया है कि भारत की ईवीएम मशीनों को हैक किया जाता है और चुनावों को जीता जाता है। शुजा ने यह भी दावा किया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने ईवीएम में धाँधली करवाई थी।  इसके अलावा दूसरे विधानसभा चुनावों में भी ईवीएम में धाँधली की गई। हालाँकि उन्होंने अपने दावे की सचाई साबित करने के लिए ईवीएम मशीन को हैक कर के नहीं दिखाया। शुजा ने कुछ दूसरे विस्फोटक दावे भी किये है। उसका कहना है कि बीजेपी के वरिष्ट नेता गोपी नाथ मुंडे का क़त्ल इसलिए करवा दिया गया क्योंकि वे ईवीएम धाँधली की बात जान गए थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि पत्रकार गौरी लंकेश भी ईवीएम धाॉधली की बात जान गई थीं और वह इस बारे में अपने अख़बार में लिखने वाली थीं, उन्हे ऐसा करने से रोकने के लिये उनकी हत्या करवा दी गई।