loader

शिवपाल ने भी दी अखिलेश को चुनौती, अब क्या करेंगे सपा प्रमुख?

समाजवादी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यूपी में तमाम ऐसे घटनाक्रम हो रहे हैं, जिससे लग रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव कई राजनीतिक मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। सपा संस्थापकों में से एक आजम खान समर्थकों के बागी तेवर जहां अखिलेश को परेशान किए हुए हैं, वहीं उनके चाचा ने गुरुवार को बयान देकर अखिलेश पर दबाव बढ़ाया है। शिवपाल ने अपनी पार्टी का विलय हाल ही में सपा में किया था। लेकिन शिवपाल अब अपनी पार्टी को फिर से जिन्दा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के साथ उनके बीजेपी में जाने की भी अटकलें चल रही हैं। इसी तरह स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे ने भी अखिलेश के खिलाफ बयान देकर दबाव बढ़ा दिया है।

शिवपाल यादव ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने अखिलेश को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उन्हें लगता है कि मैं उनके साथ नहीं हूं, वो मुझे पार्टी से निकाल दें। शिवपाल ने कहा कि मैं भी सपा विधायक हूं, कोई सहयोगी दल नहीं हूं।

ताजा ख़बरें

हाल ही में शिवपाल के बीजेपी में जाने की खबरों पर अखिलेश ने कहा था कि  जो बीजेपी से मिलेगा, वो सपा में नहीं रहेगा। इस मुद्दे पर शिवपाल ने कहा कि अभी मैंने कोई फैसला नहीं लिया है। जब वक्त आएगा तो बता दूंगा कि मुझे कहां जाना है। अभी पार्टी में हार-जीत पर समीक्षा चल रही है। जब हमारे काम की समीक्षा होगी तब मैं अपने फैसले से अवगत कराऊंगा।

आजम खान से जुड़े सवाल पर शिवपाल ने कहा कि मैं उनसे जेल में भी जाकर मिला था। आजम खान परिवार से हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं। इस सरकार में आजम खान परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है। बता दें कि शिवपाल ने आजम खान का मुद्दा पहले भी उठाया था लेकिन अखिलेश ने सारे मामले में चुप्पी साध रखी है।

हाल ही में आजमगढ़ और सुल्तानपुर के मुस्लिम सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अखिलेश पर मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाया था। इन लोगों ने कहा था कि आजम खान परिवार के अलावा प्रदेश में मुस्लिमों का उत्पीड़न हो रहा है लेकिन अखिलेश आंदोलन करने की बजाय ट्वीट कर रहे हैं या घर में बैठे रहते हैं। कहां तो वो सड़क पर आकर आंदोलन की बात कर रहे थे। आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश से सवाल किया है कि उन्हें अब पार्टी में क्यों रहना चाहिए।  

विश्लेषण से और खबरें

बहरहाल, शिवपाल के बयान से अखिलेश की मुश्किल कम नहीं होगी, बल्कि बढ़ेगी। विधानसभा चुनाव में सपा एटा, इटावा, मैनपुरी आदि इलाकों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई। यह परंपरागत मुलायम सिंह यादव खानदान की बेल्ट मानी जाती है और यादव यहां का कोर वोटर है। लेकिन इस चुनाव में यादव वोट बड़े पैमाने पर बीजेपी में शिफ्ट हुआ है। 

इस बीच आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी रामपुर दौरे के दौरान आजम खान के घर पर भी गए। यह मुलाकात लंबी चली। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखऱ आजाद भी आरएलडी में शामिल हो चुके हैं। आरएलडी सपा का गठबंधन है। लेकिन जयंत चौधरी के रुख में बदलाव देखने को मिल रहा है। क्योंकि चुनाव के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश ने चंद्रशेखर को टिकट नहीं दिया था और चंद्रशेखर को गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपनी ही पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना पड़ा था। पश्चिमी यूपी में जयंत की राजनीति जाट और मुसलमानों को साथ लेकर चलने की रही है। लेकिन अखिलेश फिलहाल इसमें फिट नहीं बैठ पा रहे हैं।

 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विश्लेषण से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें