समाजवादी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यूपी में तमाम ऐसे घटनाक्रम हो रहे हैं, जिससे लग रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव कई राजनीतिक मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। सपा संस्थापकों में से एक आजम खान समर्थकों के बागी तेवर जहां अखिलेश को परेशान किए हुए हैं, वहीं उनके चाचा ने गुरुवार को बयान देकर अखिलेश पर दबाव बढ़ाया है। शिवपाल ने अपनी पार्टी का विलय हाल ही में सपा में किया था। लेकिन शिवपाल अब अपनी पार्टी को फिर से जिन्दा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के साथ उनके बीजेपी में जाने की भी अटकलें चल रही हैं। इसी तरह स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे ने भी अखिलेश के खिलाफ बयान देकर दबाव बढ़ा दिया है।
शिवपाल ने भी दी अखिलेश को चुनौती, अब क्या करेंगे सपा प्रमुख?
- विश्लेषण
- |
- 29 Mar, 2025
अखिलेश यादव के खिलाफ उनके चाचा शिवपाल यादव फिर से बगावती तेवर दिखा रहे हैं। यूपी में राजनीतिक तापमान बढ़ रहा है।

शिवपाल यादव ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने अखिलेश को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उन्हें लगता है कि मैं उनके साथ नहीं हूं, वो मुझे पार्टी से निकाल दें। शिवपाल ने कहा कि मैं भी सपा विधायक हूं, कोई सहयोगी दल नहीं हूं।