प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने फ़ैसलों से चौंकाने के लिए पहचाने जाते हैं। अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अपनी मंत्रिपरिषद के पहले और संभवत: आख़िरी विस्तार से पहले और बाद में उन्होंने कई बार चौंकाया। अपने दर्जनभर मंत्रियों को मंत्रिपरिषद से बाहर का रास्ता दिखाना मोदी का सचमुच एक साहसिक क़दम है, वहीं नए मंत्रियों के चयन में क्षेत्रीय, जातीय और क़ाबिलियत का संतुलन बैठाना भी कोई हंसी का खेल नहीं है।
मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल: बदल गया चेहरा, क्या बदलेगा चाल-चरित्र?
- विश्लेषण
- |
- |
- 8 Jul, 2021

मोदी सरकार की यह मंत्रि परिषद अब तक की तमाम केंद्रीय मंत्रिपरिषद के मुक़ाबले औसत आयु में सबसे युवा है। इस मंत्रिपरिषद में विस्तार और फेरबदल से मोदी सरकार का चेहरा पूरी तरह बदल गया है। अब सवाल यह है कि क्या इससे सरकार की चाल और उसका चरित्र भी बदलेगा?