विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर बार-बार सवाल उठाए जा रहे हैं कि आख़िर 2024 में पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा? कांग्रेस से भी यही सवाल किया जा रहा है कि जब पीएम पद पर फ़ैसला बाद में होगा तो क्या कांग्रेस पीएम पद पर दावेदारी नहीं करेगी? क्या राहुल गांधी या कोई अन्य कांग्रेसी नेता इसका दावा नहीं करेंगे? मंगलवार को बेंगलुरु में जब 26 विपक्षी दलों की बैठक हुई तो कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीधे-सीधे कह दिया कि कांग्रेस की 'पीएम पद में दिलचस्पी नहीं' है? तो सवाल है कि आख़िर किसमें दिलचस्पी है? क्या वह विपक्षी खेमे से ही किसी दूसरे नेता को पीएम के रूप में स्वीकार करेगी? और यदि वह ऐसा करेगी तो मजबूरी में या फिर 'त्याग' के तौर पर?
'पीएम पद में दिलचस्पी नहीं', कांग्रेस की मजबूरी या त्याग?
- विश्लेषण
- |
- 18 Jul, 2023
विपक्षी दलों के गठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है और पूरे देश में उसका आधार है तो फिर वह पीएम पद में दिलचस्पी नहीं होने की बात क्यों कह रही है?

इस सवाल का जवाब ढूंढने से पहले यह जान लें कि बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि खड़गे ने बैठक में कहा, 'मैंने एमके स्टालिन के जन्मदिन पर चेन्नई में पहले ही कहा था कि कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। इस बैठक में हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है।'