लीजिए साहब, गोदी मीडिया जो बात मुंह पर लाते डर रहा था, उसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अंग्रेजी मुखपत्र ‘द ऑर्गनाइजर’ ने कह दिया! यह कि भारतीय जनता पार्टी के चुनाव जीतने के लिए नरेंद्र मोदी का करिश्मा और हिन्दुत्व काफी नहीं हैं। गौरतलब है कि ‘द ऑर्गनाइजर’ ने यह बात ऐसे समय कही है जब वरिष्ठ पत्रकार वीर संघवी लिख चुके हैं कि सत्ता के मद में खोई भाजपा वैसी ही अहंकारी पार्टी बन गई है, जिसको लेकर मोदी कभी कांग्रेस को दिल्ली सल्तनत की मालकिन कहकर कोसा करते थे। इसलिए विभिन्न समुदायों में व्याप्त असंतोष के बीच 2014 में भाजपा को मिला जनादेश एक्सपायर होने की ओर बढ़ चला है और उसकी पुरानी रणनीतियों ने काम करना बन्द कर दिया है।