गुजरात में 2002 में मुस्लिमों के ख़िलाफ़ हुई बर्बर हिंसा के दौर में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को राजधर्म की सलाह देते हुए कहा था, “ राजा के लिए, शासक के लिए प्रजा-प्रजा में भेद नहीं हो सकता। न जन्म के आधार पर, न जाति के आधार पर, न संप्रदाय के आधार पर।” वहीं बैठे हुए नरेंद्र मोदी ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए सफ़ाई की मुद्रा में कहा था, ‘हम भी वही कर रहे हैं साहेब।’ इसके बाद वाजपेयी ने कहा था, ‘मुझे विश्वास है कि नरेंद्र भाई वही कर रहे हैं।’
कांग्रेस के घोषणापत्र की विकृत व्याख्या हिंदुओं के 'न्याय बोध' का अपमान!
- विश्लेषण
- |
- |
- 1 May, 2024

मोदी से लेकर योगी तक कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर खुला झूठ बोल रहे हैं। जिस मीडिया का फ़र्ज़ इस झूठ को उजागर करना था, वह इन झूठे दावों का ‘लाइव प्रसारण’ कर रहा है। इससे यह भी साफ़ हो रहा है कि मोदी एंड कंपनी कांग्रेस के उस घोषणापत्र से घबराये हुए हैं जो तमाम विशेषज्ञों की नज़र में बेहद क्रांतिकारी है। पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव का धारदार विश्लेषणः