इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध ने भारत में पांच राज्यों के चुनावों का रंग फीका कर दिया है। चुनाव बेमजा हो गए है । टीवी के परदे का एक बड़ा समय इस युद्ध की भेंट चढ़ गया है। युद्ध होता ही ऐसा है जिसमें सब कुछ भेंट चढ़ जाता है। मानवता तक नहीं बचती। पहले पंद्रह दिन पितृपक्ष ले गया और आने वाले नौ दिन देवी के नाम आरक्षित हैं। कांग्रेस ने पितृपक्ष में अपने प्रत्याशियों की सूची का ऐलान न कर इस रंग को और बेरंग कर दिया।
इजराइल-हमास युद्ध की छाया में चुनाव बेमजा
- विश्लेषण
- |
- 29 Mar, 2025
इजराइल हमास युद्ध क्या छिड़ा भारत में कोई चुनाव की चर्चा तक नहीं कर रहा है। हालांकि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो गई हैं। पीएम मोदी उत्तराखंड के पहाड़ों की यात्रा पर लौट आए हैं और शनिवार को ट्वीट करके बताया है कि जनता को एक बार गौरी कुंड (पिथौरागढ़) जरूर जाना चाहिए। मोदी चुनाव भूलकर उत्तराखंड के टूरिज्म को प्रमोट कर रहे हैं। इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन फिर एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में भाजपा का क्या होगा।
