ग़ज़ा पट्टी में इजराइली कार्रवाई के खिलाफ खाड़ी देशों के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इज़राइल ने ग़ज़ा निवासियों को इलाका छोड़ने के लिए कहा है। फ़िलिस्तीनियों का एक तरह से नरसंहार शुरू हो गया है। शुक्रवार को सबसे महत्वपूर्ण प्रदर्शन न्यूयॉर्क शहर में हुआ, जहां हजारों लोगों ने पूरे अमेरिकी राजनीतिक प्रतिष्ठान और पश्चिमी मीडिया के इजराइल समर्थक प्रचार के खिलाफ रैली निकाली। इतना ही नहीं न्यूयॉर्क के प्रदर्शन में 1,000 से अधिक यहूदी भी शामिल थे, जिन्होंने ग़ज़ा में हो रहे अपराधों के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया।
JUST IN: After taking over Times Square in New York City, pro-Palestine protesters are reportedly marching towards the Israeli consulate.
— Collin Rugg (@CollinRugg) October 13, 2023
The protest is taking place after Hamas chief Khaled Meshaal called for a global day of jihad.
For those keeping track, these people decided… pic.twitter.com/B0mhxdxj8B
बगदाद से अम्मान-जकार्ता-इस्लामाबाद तक प्रदर्शन
दुनिया के 22 मुस्लिम देशों में कोई ऐसा कोना नहीं बचा है, जहां फिलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन न हो रहे हों। प्रदर्शनों का यह सिलसिला जुमे की नमाज के बाद शुरू हुआ था जो शनिवार को अलग-अलग टाइम जोन में जारी है।तहरीर चौक पर जन सैलाब
बगदाद के तहरीर चौक पर इराक के प्रभावशाली शिया नेता मुक्तदा अल-सद्र के आह्वान पर हजारों लोग जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन के लिए जमा हो गए। यमन की राजधानी सना में प्रदर्शनकारी यमनी और फिलिस्तीनी झंडे लहराते हुए सड़कों पर उतर आए। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका और इजराइल के झंडों को पैरों से रौंदा। यहां बताना जरूरी है कि इराक पर अमेरिकी फौज हमला कर चुकी हैं। इराक की बर्बादी का आरोप अमेरिका पर है। पाकिस्तान अमेरिका का पुराना मित्र देश है। यानी इराक और पाकिस्तान कूटनीतिक रूप से अमेरिका के साथ हैं लेकिन वहां की जनता अमेरिका के खिलाफ है। इसी तरह यमन का सऊदी अरब से विवाद चल रहा है, जिसमें अमेरिका सऊदी अरब के साथ है। यमन की जनता का रुख भी अमेरिका विरोधी है।"Thousands or Iraqis gathered on the Tahrir Square in Baghdad today to protest against Israel during the "Global Day of Rage"" #hamasattack #IsraelPalestineWar #IsraelUnderAttack #IStandWithIsrael #IStandWithPalestine #IraniansStandsWithIsrael pic.twitter.com/Tac6P7ZxXm
— Radiance Of Quran (@RadianceOfQuran) October 13, 2023
मलेशिया
फ़िलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए शुक्रवार की नमाज़ के बाद मलेशिया के कुआलालंपुर में लगभग 1,000 मुसलमानों ने रैली की। "फ्री फ़िलिस्तीन" और "ज़ायोनीवादियों को कुचलो" के नारे लगाते हुए, उन्होंने इज़रायली झंडों से लिपटे दो पुतले जलाए। इंडोनेशिया में इस्लामी नेताओं ने दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले मुस्लिम बहुल देश की सभी मस्जिदों से फिलिस्तीनी लोगों के लिए शांति और सुरक्षा के लिए दुआ करने की अपील की। इंडोनेशियाई मस्जिद परिषद के अध्यक्ष ने सभी मस्जिदों से सुरक्षा के लिए की जाने वाली कुनुत नाज़िलातो दुआ करने, ईश्वर से मदद मांगने का आग्रह किया था ताकि "ग़ज़ा पट्टी में संघर्ष जल्दी खत्म हो जाए।"बेरूत
बेरूत में, लेबनान के हिजबुल्लाह समर्थक हजारों लोगों ने लेबनानी, फिलिस्तीनी और हिजबुल्लाह के झंडे लहराए। प्रदर्शनकारियों ने "इजराइल को मौत" का आह्वान किया। ईरान समर्थित हिजबुल्लाह लड़ाकों ने हमास के हमले के बाद छिटपुट हमले शुरू किए हैं, लेकिन बड़े पैमाने पर युद्ध से अभी तक किनारे हैं। हालाँकि, हिज़्बुल्लाह के उप महासचिव ने चेतावनी दी कि वो अरब सागर की ओर जाने वाले अमेरिका और ब्रिटिश नौसेना के जहाजों पर "नज़र रखेगा"। हालांकि राष्ट्रपति बाइडेन सहित अमेरिकी अधिकारियों ने बार-बार ईरान और हिजबुल्लाह को इजराइल और हमास के बीच संघर्ष से दूर रहने की चेतावनी दी है।
सीरिया
सीरिया की राजधानी दमिश्क में प्रदर्शनकारियों ने भी रैली की। इसमें यरमौक रिफ्यूजी कैंप के फिलिस्तीनी भी शामिल थे। सीरिया में रहने वाले 23 वर्षीय फिलिस्तीनी अहमद सईद ने 1948 के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, "मैं लोगों से कहता हूं कि वे अपने घर न छोड़ें अन्यथा वे हमारे दादा-दादी की तरह होंगे जो फिलिस्तीन छोड़कर सीरिया आए लेकिन कभी वापस नहीं लौटे।"
अपनी राय बतायें