loader

केजरीवाल की नैया डुबेगी या पार लगेगी? पढ़ें आशुतोष का विश्लेषण

लोकसभा में बीजेपी को 54% से ज़्यादा वोट 2020 और 2024 में मिले, पर विधानसभा चुनाव में बीजेपी पिट जाती है। लेकिन क्या इस बार अरविंद केजरीवाल के लिए विधानसभा का रास्ता इतना आसान होगा?
आशुतोष

आम आदमी पार्टी क्या दिल्ली में फिर कमाल करेगी? क्या वो चौथी बार सरकार बना कर नया इतिहास रचेगी? क्या केजरीवाल फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे? ये सवाल मौजूदा चुनाव के दौरान दिल्ली के लोगों को मथ रहे हैं। ऐसे में जब कि दिल्ली में मतदान में कुछ ही दिन बाक़ी हैं, ये सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या ये वही ‘आप’ है जो देश में राजनीतिक व्यवस्था को बदलने का वादा करके सत्ता में आयी थी? क्या केजरीवाल वही नेता हैं जो रोज राजनेताओं को जी भर भर के गालियाँ दिया करते थे?

आप दिल्ली और देश की राजनीति में एक धूमकेतु की तरह उभरी थी। वो एक उम्मीद थी कि देश की राजनीति बदलेगी। देश में बेईमान नेताओं की जगह ईमानदार लोगों के हाथ सत्ता की चाभी होगी। आम आदमी की सुनी जायेगी। उनके हितों की रक्षा की जायेगी। राजनीति नेताओं का पेट नहीं भरेगी, वो लोगों की तकलीफ़ों का इलाज करेगी। आप से उसे उम्मीद थी। लेकिन 2025 आते-आते वो उम्मीद जाती रही। केजरीवाल की पार्टी आज दूसरे दलों की तरह हो गई है। केजरीवाल अब कोई क्रांतिकारी नेता नहीं रहे। वो भी दूसरे नेताओं की जमात में शामिल हैं। ऐसे में 2025 विधानसभा का चुनाव एक सामान्य चुनाव है।

ताज़ा ख़बरें

2013, 2015 और 2020 विधानसभा चुनाव में आप को एक नैतिक ताक़त के तौर पर देखा जाता था। लेकिन 2020 से 2025 में ज़मीन आसमान का फ़र्क़ आ चुका है। ये चुनाव आप और बीजेपी के बीच एक सामान्य चुनाव है। दो दलों के बीच चुनाव है। जिसमें कोई भी दल नैतिकता का दावा नहीं कर सकता जैसा ‘आप’ अब तक करती रही थी। ऐसे में लड़ाई ज़बरदस्त है और ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी दिल्ली में आप को टक्कर दे पायेगी?

इस चुनाव में ‘आप’ के ख़िलाफ़ तीन चीज़ें जा रही हैं। 

1.

2013 के बाद ‘आप’ का लगातार सरकार में रहना। उसके ख़िलाफ़ सरकार विरोधी नाराज़गी दिख रही है जो किसी भी उस सरकार के ख़िलाफ़ होती है जो लंबे समय तक सत्ता में रहती है। मोदी को भी 2024 में इसी सत्ता विरोधी ग़ुस्से का सामना करना पड़ा था और वो बहुमत से दूर रह गये थे। 

2.

‘आप’ के शीर्ष नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। खुद केजरीवाल छह महीने जेल में रहे। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को भी जेल में रहना पड़ा। दूसरे नेता भी सलाख़ों के पीछे रहे। शराब घोटाले का पूरा सच आना बाक़ी है लेकिन ‘शीशमहल’ दिल्ली वालों की आँखों के सामने है, जो इस बात का सबूत है कि ‘आप’ पिछले दस सालों में कितनी बदल गई है। केजरीवाल वही नेता हैं जो कहा करते थे कि मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों को दो कमरे के फ़्लैट में रहना चाहिये। क्यों उन्होंने करोड़ों रुपये अपने बंगले में पानी की तरह बहाये? इसकी क्या ज़रूरत थी? दो कमरे में रहने का ख़्वाब क्यों हवा हवाई हो गया? क्या वो चुनाव जीतने का एक पाखंड था? 

3.

आप के पास अब पहले वाले कर्मठ कार्यकर्ता नहीं बचे हैं जो 2013 और 2015 में घंटों चौराहों और मेट्रो स्टेशनों पर पोस्टर लिये खड़े रहते और पर्चे बाँटते थे। ये पैसे से ख़रीदे वालंटियर नहीं थे। आज आप को कार्यकर्ताओं की फ़ौज खड़ी करने के लिये पैसे देने पड़ रहे हैं। इनकी तुलना निःस्वार्थ भाव से पार्टी के लिये मेहनत करने वाले वालंटियर्स से नहीं की जा सकती।

विधानसभा चुनाव में दिल्ली के लोग केजरीवाल के नाम पर वोट करते थे। लोकसभा में वो मोदी को चुनते हैं। विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को 2015 और 2020 में तक़रीबन 54% वोट पड़ा। लेकिन लोकसभा में उसके वोट में भारी कमी हो जाती है।

लोकसभा में बीजेपी को 54% से ज़्यादा वोट 2020 और 2024 में मिले। लेकिन विधानसभा चुनाव में बीजेपी पिट जाती है। लेकिन इस बार लगता है कि ‘आप’ के वोट में कमी आयेगी और बीजेपी का वोट शेयर 2020 की तुलना में बढ़ सकता है। ऐसे में हार-जीत इस बात पर निर्भर करेगी कि कांग्रेस किसका और कितना वोट काटेगी। अगर कांग्रेस मज़बूती से चुनाव लड़ी और वो 10% से अधिक वोट लेकर आयी तो बीजेपी को नुक़सान होगा क्योंकि इससे ‘आप’ विरोधी वोट में सेंध लगेगी और ‘आप’ फ़ायदे में रहेगी। और अगर चुनाव बीजेपी और ‘आप’ में बंट गया तो फिर ‘आप’ को नुक़सान हो सकता है और वो चुनाव में घाटे में रह सकती है।

‘आप’ से दिल्ली में ऊपरी मध्यवर्ग काफ़ी नाराज़ है। ये वही वर्ग है जिसने ‘आप’ को सत्ता में प्रतिष्ठित किया था। उसे लगा था कि ‘आप’ एक क्रांति कर सकती है। लेकिन अब उसका भ्रम टूट गया है। वो ‘आप’ को सबक़ सिखाना चाहता है। ऐसे में ‘आप’ को दिल्ली चुनाव में तीन तबक़ा बचा सकते हैं- मुस्लिम, दलित और महिला। 

विश्लेषण से और

1. मुस्लिम वोटर

मुस्लिम वोटरों की पहली पसंद कांग्रेस है लेकिन वो बीजेपी को हरा नहीं सकती। इसलिये मन मार कर मुसलमान ‘आप’ को वोट देगा। सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक़ 2020 के चुनाव में 83% मुस्लिमों ने ‘आप’ को वोट दिया था। इसमें थोड़ी कमी आ सकती है लेकिन इतना नहीं कि ‘आप’ को नुक़सान हो। मुसलमानों को लगता है कि ‘आप’ ने शाहीन बाग आंदोलन में उनकी मदद नहीं की, दिल्ली दंगों के दौरान उनके साथ पार्टी और सरकार खड़ी नहीं हुई, वो सॉफ्ट हिंदुत्व की बात करती है, फिर भी वो बीजेपी की तरह नफ़रत नहीं फैलाती। लिहाज़ा ‘आप’ को माफ़ किया जा सकता है।

2. दलित वोटर

2020 में 69% दलितों ने ‘आप’ को वोट दिया था। ऐसा सीएसडीएस का सर्वे कहता है। ‘आप’ पहले गांधी की बात करती थी अब वो बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर अपने दफ़्तरों में लगाती है। ‘आप’ को दलित आंदोलन की कितनी समझ है, ये अलग तरह का सवाल है लेकिन दलित ‘आप’ को छोड़ कर बीजेपी के पास जायेंगे कहना मुश्किल है। 

'संविधान बचाओ अभियान' की वजह से कांग्रेस दलितों की पसंद हो सकती थी लेकिन चूँकि वो बीजेपी को हराने की स्थिति में नहीं लिहाज़ा वो ‘आप’ पर ही भरोसा करेगी।
ख़ास ख़बरें

3. महिला वोटर

महिला वोटर दरअसल इस चुनाव का सबसे बड़ा तुरुप का पत्ता है। पिछली बार 60% महिलाओं ने ‘आप’ को वोट दिया था, और सिर्फ़ 35% ने बीजेपी को चुना था। यानी 25% का फ़ासला था, ऐसा सीएसडीएस का सर्वे कहता है। पुरुषों में मुक़ाबला काफ़ी क़रीबी था। 49% ने ‘आप’ को और 43% पुरुषों ने बीजेपी को वोट दिया था। बिजली-पानी मुफ़्त होने की वजह से महिलायें काफ़ी खुश थीं। इस बार ‘आप’ ने बस यात्रा मुफ़्त कर महिलाओं को काफ़ी खुश करने की कोशिश की है। वैसे यह सोने में सुहागा हो गया है कि ‘आप’ का वादा कि वो 18 साल से बड़ी महिलाओं को वो जीतने के बाद 2100 रुपये प्रति माह देगी, बीजेपी ने भी 2500 का दांव लगा दिया है। लेकिन ‘आप’ पर दिल्ली में लोग ज़्यादा भरोसा करते हैं क्योंकि उसने बिजली पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर वादा पूरा किया है। 

ये तीन तबक़े इस चुनाव में केजरीवाल के संकट मोचक साबित होंगे। ख़ासतौर पर महिला वोटर केजरीवाल को जिता सकता है। लेकिन इसका ये अर्थ नहीं है कि 2020 की तरह ही महिलाएँ छप्पर फाड़ कर वोट देंगी। कमी आयेगी लेकिन इतनी नहीं कि ‘आप’ की नैया डुबो दे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
आशुतोष
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विश्लेषण से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें