दिल्ली विधानसभा चुनाव में आयोग की भूमिका पर गंभीर सवाल । नई दिल्ली से चुनाव लड रहे प्रवेश वर्मा पर माडल कोड की धज्जियाँ उड़ाने के आरोप लेकिन कोई कार्रवाई नही । लेकिन हरियाणा पर पानी में ज़हर मिलाने पर केजरीवाल से सवाल जवाब । पंजाब के सीएम भगवंत मान के दिल्ली घर की सर्च । क्या चुनाव आयोग पूरी तरह के सरकार के हाथ खेल रहा है ? आशुतोष के साथ चर्चा विनोद शर्मा, प्रबल प्रताप सिंह, राकेश सिन्हा, रविंद्र सिंह श्यौराण और माधवन ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।