भाजपा के कुशासन से देश को मुक्त करने के लिए विपक्षी एकता की सबसे बड़ी धुरी कांग्रेस है । कांग्रेस यदि अपने पारम्परिक रास्ते से भटकी तो रास्ते में ही अटक जाएगी। आम चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन के साथी आम आदमी पार्टी के साथ उसका व्यवहार और मध्यप्रदेश में ' कांटे से कांटा निकालने की नीति पर चलना कांग्रेस के लिए घातक हो सकता है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस अचानक धर्मभीरु होती दिखाई दे रही है जबकि दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता अलका लाम्बा ने 'आप 'के खिलाफ सभी 7 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करने की बात कही है।