हाल की दो घटनाओं पर गौर करें. यूपी के मुस्लिम-बहुल संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के कोर्ट आर्डर (मुद्दा था मस्जिद के नीचे मंदिर के होने की जांच) पर भड़के आक्रोश में पुलिस ने घरों की छत से पत्थरबाजी के आरोप में दर्जनों मुसलमानों को गिरफ्तार किया.
बच्चे के नारे से क्या देश खतरे में चला गया?
- विश्लेषण
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी के संभल में एक महिला को पत्थरबाज बनाने की कोशिश और महाराष्ट्र में एक बच्चे के कथित नारे लगाने पर बुलडोजर एक्शन की घटना को लेकर वरिष्ठ पत्रकार एन.के. सिंह की इस टिप्पणी को पढ़िये। हालांकि ऐसी और इससे मिलती-जुलती तमाम घटनायें हो रही हैं लेकिन लोगों की चुप्पी विचलित करने वाली है।
