अधजल गगरी छलक ही जाती है। भाजपा के सर पर रखी सत्ता की गगरी छलक गयी है,उसमें से आगामी चुनावों के लिए जो मुद्दे छलक कर जमीन पर गिरे हैं उन्हें देखकर आपको निराशा होगी । भाजपा के खिलाफ चुनाव मैदान में अपनी चतुरंग सेना लेकर उतरने को आतुर इंडिया गठबंधन की गगरी के छलकने का इन्तजार है। प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के बीना में खुद अपनी पार्टी के नए चुनावी मुद्दों की बीन बजाई । उन्होंने जी-20 की सफलता और सनातन धर्म पर मंडराते कथित खतरों को लेकर जन-संसद में हाजिर होने के संकेत दे दिए हैं।
बीजेपी के पास मुद्दों का अकाल, इसलिए करती है सनातन की बात
- विश्लेषण
- |
- 29 Mar, 2025
दस वर्षों से देश की सत्ता संभाल रही भाजपा के पास जनता के सामने परोसने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। अब ऐसे में उन मुद्दों के जरिये जंग जीतने की कोशिश की जा रही है जो दरअसल मुद्द्दे हैं ही नहीं। सनातन धर्म पर बाबा साहब आंबेडकर के सवालों का जवाब देने की बजाय भाजपा धर्म को खतरे में बता रही है। ऐसे में खतरे में कौन है, इसे समझना मुश्किल नहीं है।
