न कोई इवेंट, ना उत्सव, न चर्चा, न मंथन- एलान हो गया। नरेंद्र मोदी ही बीजेपी का चेहरा होंगे। एलान किसने किया? बीजेपी अध्यक्ष ने?- नहीं। संसदीय दल बोर्ड ने?- नहीं। अमित शाह ने यह एलान किया जो बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष हैं और केंद्र सरकार में गृहमंत्री भी। मगर, इस एलान के लिए क्या वह उपयुक्त व्यक्ति माने जाएंगे?