1 जनवरी 2018 का वह दिन तो आपको याद ही होगा, जब पुणे के पास स्थित भीमा कोरेगाँव में हिंसा भड़की थी। इस हिंसा में कई घरों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था। इस भयावह मंज़र में एक शख़्स को अपनी जान गँवानी पड़ी थी। अब एक बार फिर से भीमा कोरेगाँव में ऐसी विकट स्थिति पैदा होने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, भीम आर्मी 30 दिसंबर को भीमा कोरेगाँव युद्ध की 201वीं सालगिरह मनाने जा रही है। इस दिन भीम आर्मी की ओर से पुणे में एक बड़े प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान भीम आर्मी के नेता और संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद सभा को संबोधित करेंगे।