कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर जैसी चिंताएँ शुरुआत में उभरी थीं अब कुछ वैसी ही बात विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने भी कही है। इसने चेताया है कि ओमिक्रॉन से उपजा वैश्विक ख़तरा बेहद ज़्यादा है। हालाँकि, इसके बावजूद ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर कई अनसुलझे सवाल अभी भी हैं और इसके ख़तरे का पूरा और सटीक आकलन अभी भी नहीं आया लगता है। शुरुआत में इसके ख़तरे पर स्थिति साफ़ नहीं होने के बावजूद जब पहली बार दक्षिण अफ्रीका में मिले इस नये वैरिएंट की जानकारी सामने आई तो दुनिया भर में फिर से खौफ हो गया। ऐसा इसलिए कि इस वैरिएंट में बड़ी संख्या में म्यूटेंट हैं।
ओमिक्रॉन वैरिएंट का वैश्विक ख़तरा बेहद ज़्यादा: डब्ल्यूएचओ
- दुनिया
- |
- 30 Nov, 2021
सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में मिले ओमिक्रॉन वैरिएंट कितना ख़तरनाक और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस आधार पर इससे वैश्विक ख़तरा बेहद ज़्यादा है?
