येरूशलम में सोमवार को अल अक्सा मसजिद परिसर में इज़रायल पुलिस और फलस्तीनियों के बीच हुए संघर्ष में 300 लोग घायल हो गए। फ़लिस्तीन की रेड क्रीसेंट सोसाइटी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने इज़रायल पुलिस पर रबर की गोलियां दागने, आंसू गैस और ग्रेनेड का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है जबकि इज़रायल की पुलिस ने कहा है कि उनके 21 पुलिस अफ़सर घायल हुए हैं। इसके अलावा गाज़ा पट्टी में भी 20 लोग मारे गए और इनमें 9 बच्चे शामिल हैं।