अमेरिका में गर्भपात के अधिकार पर हंगामा मचा है। 14 मई को बड़े विरोध-प्रदर्शन की तैयारी है। विरोध शुरू भी हो गया है। ऐसा इसलिए कि संभावना है कि वहाँ का सुप्रीम कोर्ट 50 साल पुराने उस ऐतिहासिक फ़ैसले को पलट देगा जिसमें महिलाओं को गर्भपात का अधिकार मिला हुआ है। पूरे अमेरिका में इसपर तहलका मचा हुआ है कि क्या देश एक बार फिर से आधा दशक पीछे चला जाएगा? यानी क्या देश फिर से उस रूढ़िवादी और दकियानूसी दौर में लौट रहा है जहाँ महिलाओं का अधिकार कम था?