ऐसे समय जब तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान के आठ प्रांतों पर क़ब्ज़ा कर लिया है और अफ़ग़ान सेना बुरी तरह हार रही है, अमेरिकी ख़ुफ़िया विशेषज्ञों ने काबुल में सरकार के पतन की भविष्यवाणी की है।
अमेरिकी चेतावनी : 90 दिनों में अफ़ग़ान सरकार पर तालिबान कर लेगा क़ब्ज़ा
- दुनिया
- |
- 12 Aug, 2021
अमेरिकी ख़फ़िया अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि तालिबान 90 दिनों के अंदर अफ़ग़ानिस्तान सरकार पर क़ब्ज़ा कर लेगा। इस बीच देश के नौवें प्रांत ग़ज़नी पर तालिबान ने नियंत्रण कर लिया है।

अमेरिका के ख़ुफ़िया अधिकारियों ने समाचार एजेन्सी 'रॉयटर्स' से कहा है कि "यदि तालिबान इसी तरह आगे बढ़ता रहा तो वह 30 दिनों में राजधानी काबुल को शेष देश से काट देगा और 90 दिनों में सरकार को अपदस्थ कर कमान अपने हाथ में ले लेगा।"
लेकिन उन्होंने इसके साथ ही यह उम्मीद भी जताई है कि यदि अफ़ग़ान सेना ठीक से लड़ी तो इसे रोका जा सकता है।