भावुक हुईं कमला
ज़ाहिर है, इस भावुकतपूर्ण घड़ी में उन्हें सबसे अधिक याद अपनी माँ की आई, वह माँ जो 19 साल की उम्र में भारत छोड़ हजारों किलोमीटर दूर अमेरिकी चली गईं। वह माँ, जिसने कमला के जन्म के कुछ साल बाद से ही अपनी बच्ची को अकेले पाल पोष कर बड़ा किया।“
'मैं शुक्रगुज़ार हूं उस महिला का जो मेरे आज यहां होने के लिए सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदार है, वह है श्यामला गोपालन हैरिस। जब वह 19 साल की उम्र में यहां आईं, उन्होंने शायद इस क्षण की कल्पना नहीं की होगी। पर उन्होंने यह भरोसा किया था कि अमेरिका में ऐसा भी हो सकता है।'
कमला हैरिस, निर्वाचित उप राष्ट्पति, अमेरिका
भारत की याद
कमला हैरिस ने इस मौके पर बताया कि किस तरह वह भारत के तमिलनाडु स्थित अपने घर जाती थीं और अपनी मौसियों से मुलाक़ात करती थीं। तमिल में उन्हें चिट्टी कहते हैं। कमला ने भावुकता से याद दिलाया कि किस तरह उन्होंने अपन 'चिट्टियों' से मिलती थीं।जड़ से जुड़ी रहीं कमला
कमला की माँ श्यामला गोपालन 1960 में भारत के तमिलनाडु से यूसी बर्कले पहुंची थीं। वहां उनकी मुलाक़ात ब्रिटिश जमैका से अर्थशास्त्र में स्नातक करने गए डोनल्ड जे. हैरिस से हुई। दोनों ने विवाह कर लिया। कमला हैरिस सिर्फ सात साल की थीं, तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया। मां श्यामला ने ही दोनों बेटियों कमला और माया को पाल पोष कर बड़ा किया।
कमला हैरिस छोटी सी उम्र में भारत आई थीं। वह अपने नाना से बहुत प्रभावित थीं जो भारत में बड़े सरकारी अधिकारी थे। उनके नाना ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा भी लिया था। हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अध्ययन के बाद हैरिस ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की थी।
अपनी राय बतायें