🚨#BREAKING: Mass shooting in #Lewiston, #Maine. Casualties at Schemengees Bar & Restaurant, Walmart, and a Medical Center. Death toll stands at 22. Believed to be Robert Card, a US Army member with specialized weapons training. Suspect remains at large.
— 𝕏 State Network 🌏🚨📡 (@xsn) October 26, 2023
To be updated: @xsn pic.twitter.com/uwK8AgjNgr
अमेरिका में 3 जगह गोलीबारी, 22 मौतें, हमलावर अभी तक पकड़े नहीं गए
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं और उनमें लोगों का मारा जाना आम बात है लेकिन चूंकी इजराइल-हमास युद्ध चल रहा है तो लेविस्टन शहर में बुधवार देर रात हुई गोलीबारी महत्वपूर्ण हो गई है। हमलावर अभी तक पकड़ा नहीं गया है। इसलिए अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी चिंतित हैं। हालांकि खुफिया एजेंसियों ने अमेरिका में इस तरह की गोलीबारी के लिए पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था।
