उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेट पार्टी का हर वरिष्ठ नेता उनकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहा हैं। इससे हैरिस की स्थिति दिनोंदिन मजबूत हो रही है। नये चुनावी सर्वे में हैरिस को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दो फीसदी की बढ़त दिखाई गई है। इस बीच ट्रम्प की गतिविधियां तेज हो गई हैं। उनका कहना है कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनसे मिलने का समय मांगा है। ट्रम्प का यह बयान रणनीतिक है, क्योंकि अमेरिका में यहूदी लॉबी बहुत मजबूत है। ट्रम्प ने उनका समर्थन पाने के लिए यह बयान दिया है।
बाइडेन के दौड़ से बाहर होने के बाद सोमवार और मंगलवार को किए गए रॉयटर्स/इप्सोस सर्वे में बताया गया है कि ट्रम्प के 42% की तुलना में हैरिस को राष्ट्रीय स्तर पर 44% समर्थन प्राप्त है।
बाइडेन ने जब अपने अभियान को निलंबित किया था, उससे पूर्व सर्वेक्षण में हैरिस और ट्रम्प 44% की बराबरी पर थे। यानी हैरिस ने उसके बाद मामूली बढ़त पा ली है।
हालाँकि, रॉयटर्स के मुताबिक पोलस्टर टोनी फैब्रीज़ियो का कहना है कि हैरिस की लोकप्रियता में कोई भी बढ़ोतरी अल्पकालिक है, वो ज्यादा दिन बरकरार नहीं रहने वाली। बहरहाल, सर्वे में यह महत्वपूर्म तथ्य भी सामने आया कि 56% मतदाता हैरिस को ट्रम्प की तुलना में मानसिक रूप से अधिक तेज़ मान रहे हैं। जबकि ट्रम्प को 49% मतदाताओं ने मानसिक रूप से तेज माना है। इसका आशय यह है कि जो मानसिक रूप से तेज बुद्धि का होगा, वो सही फैसले लेगा। डेमोक्रेट्स समर्थक मतदाताओं ने स्पष्ट कहा है कि कमला हैरिस ही ट्रम्प के मुकाबले बेहतर उम्मीदवार हो सकती हैं।
कौन होगा रनिंग मेटः ट्रम्प ने तो अपना रनिंग मेट जेडी वेन्स को घोषित कर दिया है। लेकिन कमला हैरिस अभी डेमोक्रेट्स प्रत्याशी नहीं हुई हैं। तो उनके रनिंग मेट को लेकर अटकलें चल रही हैं। कमला हैरिस फिलहाल विस्कॉन्सिन में समर्थन मांगने गई हुई हैं। लेकिन उनके संभावित रनिंग मेट में अमेरिकी परिवहन सचिव पीट बटिगिएग, कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसॉम, एरिज़ोना के सीनेटर मार्क केली और केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर के नाम चल रहे हैं। इनमें से पीट बटिगिएग के अलावा कोई लोकप्रिय नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ताजा अपडेट
वित्त मंत्री वाले बयान पर ट्रम्प पीछे हटेः पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में कहा था कि वह जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी डिमन को ट्रेजरी सचिव (वित्त मंत्री) के रूप में नामित करने पर विचार करेंगे, लेकिन मंगलवार को उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ऐसा किसने कहा या यह बात कहां से आई। हालांकि इस महीने की शुरुआत में ब्लूमबर्ग बिजनेसवीक के साथ इंटरव्यू में, ट्रम्प ने कहा था: "जेमी डिमन के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। उनके नाम पर विचार किया जा सकता है।"
मंगलवार को, ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया: "मुझे नहीं पता कि यह किसने कहा, शायद रेडिकल लेफ्ट, लेकिन मैंने ट्रेजरी सचिव के लिए जेमी डिमन या लैरी फ़िंक के बारे में कभी चर्चा नहीं की, या उनके बारे में नहीं सोचा।” लैरी फिंक ब्लैकरॉक के सीईओ हैं। जेपी मोर्गन और ब्लैकरॉक दोनों ही अमेरिका की बड़ी फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट कंपनियां हैं और भारत सहित पूरी दुनिया में उनका कारोबार फैला है।
पीट बटिगिएग ने क्या कहाः परिवहन सचिव पीट बटिगिएग, ने सीएनएन से कहा कि उनकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से उनके रनिंग मेट होने के बारे में बात नहीं हुई है।
“मैं उनसे रविवार को मिला था। और वो बात इस बारे में थी कि हैरिस को पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए और यह तथ्य कि मैं उनका समर्थन करने जा रहा हूं। बटिगिएग ने यह भी कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प - हैरिस से बहस करने से डरते हैं। उन्होंने कहा- “जब ट्रम्प ने कहा था कि वह एबीसी चैनल पर बहस के लिए तैयार है और अब वह कह रहे हैं कि वह तैयार नहीं हैं। अब वो कह रहे हैं कि स्काई न्यूज पर बहस हो। क्योंकि वो उनका मित्र चैनल है। इस बयान का क्या आशय है। बाइडेन प्रत्याशी होते तो ट्रम्प जरूर एबीसी पर बहस करते। एक नया उम्मीदवार सामने है और स्पष्ट रूप से वह उन्हीं शर्तों पर उससे बहस करने में झिझक रहे है।''
ट्रम्प ने कहा- नेतन्याहू मुझसे मिलना चाहते हैंः डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की टीम ने पूर्व राष्ट्रपति के साथ बैठक का अनुरोध किया, जो वर्तमान में ट्रम्प के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में शुक्रवार को होने की उम्मीद है। सीएनएन का कहना है कि वो नेतन्याहू से संपर्क कर ट्रम्प के बयान की सच्चाई पता लगा रहा है। वैसे नेतन्याहू बुधवार को बाइडेन और कमला हैरिस से मिलने वाले हैं।
एलोन मस्क का खंडनः टेस्ला और एक्स के मालिक एलोन मस्क ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की उस रिपोर्ट का खंडन किया है कि वो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हर महीने 45 मिलियन डॉलर दान देने वाले हैं।
हिलेरी क्लिंटन ने कहा- हैरिस ट्रम्प को हरा सकती हैंः न्यू यॉर्क टाइम्स के लिए लिखे गए लेख में पूर्व विदेश सचिव हिलेरी क्लिंटन ने लिखा है कि "मुझे पता है कि कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रम्प को हरा सकती हैं।"
हॉलीवुड किसके साथः बाइडेन से निराश हॉलीवुड अब कमला हैरिस की उम्मीदवारी से उत्साहित है। हॉलीवुड से जुड़ी तमाम हस्तियां खुलकर कमला हैरिस का समर्थन कर रही हैं। हालांकि अभी कमला हैरिस को डेमोक्रेट्स ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
अपनी राय बतायें