उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेट पार्टी का हर वरिष्ठ नेता उनकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहा हैं। इससे हैरिस की स्थिति दिनोंदिन मजबूत हो रही है। नये चुनावी सर्वे में हैरिस को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दो फीसदी की बढ़त दिखाई गई है। इस बीच ट्रम्प की गतिविधियां तेज हो गई हैं। उनका कहना है कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनसे मिलने का समय मांगा है। ट्रम्प का यह बयान रणनीतिक है, क्योंकि अमेरिका में यहूदी लॉबी बहुत मजबूत है। ट्रम्प ने उनका समर्थन पाने के लिए यह बयान दिया है।