अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के आधिकारिक विजेता जो बाइडन के शपथ ग्रहण करने और मौजूदा राष्ट्रपति का कार्यकाल ख़त्म होने में सिर्फ दो हफ़्ते का समय बचा है, लेकिन डोनल्ड ट्रंप अभी भी चुनाव नतीजों को पलटने की कोशिश में लगे हुए हैं। वे इस जुगाड़ में हैं कि फ़र्जी वोट साबित कर चुनाव में धांधली का आरोप अदालत में साबित करें और चुनाव नतीजों को खारिज करवा दें।
चुनाव नतीजों को पलटने के लिए डोनल्ड ट्रंप ने कहा, वोट ढूंढो
- दुनिया
- |
- 5 Jan, 2021
डोनल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया राज्य के रिपब्लिकन नेता ब्रैड रैफेनस्पर्जर से रविवार को एक घंटे तक बात की और कहा कि कहीं से किसी तरह कुछ वोट ढूढें ताकि चुनाव नतीजों को पलटा जा सके।

अमेरिकी संविधान के मुताबिक़, राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित व्यक्ति 20 जनवरी को पद की शपथ लेगा और उसी दिन मौजूदा राष्ट्रपति का कार्यकाल ख़त्म हो जाएगा।