यूएस के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तुलसी गबार्ड को अपना नेशनल इंटेलीजेंस डायरेक्टर (खुफिया निदेशक) मनोनीत किया है। ट्रम्प इस समय अपनी भावी टीम बनाने में जुटे हुए हैं और कई विवादित नाम उनकी टीम में जुड़ते जा रहे हैं। लेकिन अमेरिकी ख़ुफ़िया प्रमुख के रूप में गबार्ड की उनकी पसंद विवादास्पद नियुक्तियों की कतार में है। ट्रम्प की इस पसंद पर कुछ रिपब्लिकन भी आग बबूला हो रहे हैं।