'बँटेंगे तो कटेंगे’ जैसे हिंसक नारे और ‘बुलडोज़र न्याय’ का सिद्धांत गढ़कर राजनीति में ‘क्रोध और प्रतिशोध’ की प्रतिमूर्ति बन चुके यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर एक ऐसा आरोप लगाया है जो बताता है कि उन्हें न संवैधानिक मर्यादाओं की कोई परवाह है और न धर्म के मर्म का ज्ञान। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ‘तुष्टिकरण’ की वजह से अपनी माँ और बहन को ज़िंदा जलाने वालों का नाम नहीं लेते!
मन में गोडसे को बसा कर मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘क्षमा-धर्म’ को न समझ पायेंगे योगी!
- विश्लेषण
- |
- |
- 15 Nov, 2024
ताज्जुब होता है कि बाबा गोरखनाथ के चेले बंटोगे तो कटोगे जैसा नारा दे रहे हैं। वही गोरखनाथ जिन्होंने हिन्दू-मुस्लिम का भेद नहीं किया था।लेकिन आरएसएस ने योगी के साथ मिलकर हिन्दुत्व की राजनीति में इतना जहर घोल दिया है कि बचे हुए धर्मनिरपेक्ष हिंदुओं को अपनी छवि बचाना मुश्किल हो रही है। वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव का ओजस्वी लेख पढ़िएः
