पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जमकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. मीडिया में छाये  रहने के लिए ट्रम्प को मारने की कोशिश को पूर्व राष्ट्रपति जोन.एफ. कैनेडी की हत्या से की जा रही है. छोटे पर्दे पर दोनों की तस्वीरें साथ साथ लगाई जारी हैं. लेकिन, दर्शक इसे देख कर हंस रहे हैं।  इसे ट्रम्प की चुनाव प्रचार रणनीति के एक हिस्से के रूप में देख रहे हैं.(पाठकों को याद होगा कि जब  22 नवंबर  1963 में राष्ट्रपति कैनेडी अपनी पत्नी के साथ अमेरिका के दक्षिण प्रान्त  टेक्सास के डल्लास नगर की यात्रा कर रहे, तब  ली हार्वे ओसवाल्ड नाम के व्यक्ति ने उनकी हत्या कर दी थी.).