अमेरिका की ओर से तालिबान के साथ शांति वार्ता रद्द किये जाने के बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है कि भारत पर इसका क्या असर होगा। ट्रंप के फ़ैसले के बाद तालिबान ने उसे इसके नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है। ट्रंप ने शांति वार्ता को रद्द करने का एलान ऐसे समय में किया है जब पाकिस्तान, चीन और अफ़ग़ानिस्तान इस्लामाबाद में भविष्य के बारे में बातचीत करने के लिए इकट्ठा हुए हैं।