अमेरिका के बॉलिंग एली के एक रेस्तराँ में बुधवार रात को लोग आराम से डिनर कर रहे थे। एक बार में लोग एंज्वाय कर रहे थे। सबकुछ सामान्य था। न कोई लड़ाई हुई थी और न ही कुछ बहस जैसी नोकझोंक। लेकिन अचानक से गोलीबारी हुई और कम से कम 22 लोग मारे गए। क़रीब 50 लोग घायल भी हुए हैं। संदिग्ध की पहचान पूर्व आर्मी अफ़सर के रूप में हुई है। उसके साथ मानसिक समस्या बताई जा रही है। यह तो ऐसा है जैसे किसी का थोड़ा भी दिमाग ख़राब हुआ नहीं कि कई लोगों को एक झटके में मौत के घाट उतार दिया जाए!