'घाव भरेंगे'
जो बाइडन ने चुनाव नतीजों को स्वीकार करने वाला पारंपरिक भाषण अभी नहीं दिया है। पर उनकी प्रचार टीम ने संकेत दिया है कि बाइडन की नीतियाँ ट्रंप से बिल्कुल अलग होंगी।
बाइडन प्रचार टीम ने कहा है कि राष्ट्रपति बीते चार सालों में देश को मिले घावों को भरने का काम करेंगे, वह देश में विभाजन और ध्रुवीकरण से हुए नुक़सान को ठीक करने की कोशिश करेंगे, वह पूरे देश के राष्ट्रपति होंगे और सबके लिए समान रूप से काम करेंगे।
America, I’m honored that you have chosen me to lead our great country.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 7, 2020
The work ahead of us will be hard, but I promise you this: I will be a President for all Americans — whether you voted for me or not.
I will keep the faith that you have placed in me. pic.twitter.com/moA9qhmjn8
क्या कहा हिलेरी क्लिंटन ने?
अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन ने कहा, 'जनता ने अपनी बात कह दी है, उन्होंने जो बाइडन और कमला हैरिस को हमारा राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुना है। यह अमेरिका के लिए नया पेज है, यह ट्रंप को खारिज करना है।'
हिलेरी क्लिटंन ने 2016 में ट्रंप के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा था। उन्हें ट्रंप से अधिक पॉपुलर वोट मिले थे, लेकिन इलेक्टोरल वोट में ट्रंप ने बाजी मार ली थी।
The voters have spoken, and they have chosen @JoeBiden and @KamalaHarris to be our next president and vice president.
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) November 7, 2020
It's a history-making ticket, a repudiation of Trump, and a new page for America.
Thank you to everyone who helped make this happen. Onward, together. pic.twitter.com/YlDY9TJONs
This election is about so much more than @JoeBiden or me. It’s about the soul of America and our willingness to fight for it. We have a lot of work ahead of us. Let’s get started.pic.twitter.com/Bb9JZpggLN
— Kamala Harris (@KamalaHarris) November 7, 2020
क्या करेंगे ट्रंप?
पेनसिलवेनिया का नतीजा निकलने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप वर्जीनिया के स्टर्लिंग स्थित नैशनल गॉल्फ़ क्लब पहुँच गए। यह उनका अपना गॉल्फ़ क्लब हैं और वह स्वयं भी इस खेल के शौकीन हैं। समझा जाता है कि वह अपने सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे और यह तय करेंगे कि उन्हें आगे क्या करना है।ट्रंप : चुप नहीं बैठूंगा
डोनल्ड ट्रंप ने एक बयान में संकेत दिया है कि वह सोमवार को इस नतीजे के ख़िलाफ़ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा है, 'सोमवार से हमारी प्रचार टीम अदालत में मुक़दमा शुरू करेगी ताकि निर्वाचन के नियम लागू किए जा सकें और सही विजेता कुर्सी पर बैठ सके।'उन्होंने कहा, 'जब तक अमेरिका की जनता को वोटों की ईमानदार गिनती नहीं मिलता, जिसके वे हक़दार हैं, मैं चैन से नहीं बैठूंगा।'
सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण!
फिलाडेल्फ़िया के मेयर जिम केनी ने वोटों की गिनती में किसी तरह के घपले से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘ईश्वर ने चाहा तो सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण हो जाएगा।’
केनी ने इसके आगे जोड़ा, ‘डोनल्ड ट्रंप को चाहिए कि वह अपनी हार मान लें और जीतने वाले को बधाई दे दें।’
Here’s how this must work in our great country: Every legal vote should be counted. Any illegally-submitted ballots must not. All sides must get to observe the process. And the courts are here to apply the laws & resolve disputes.
— Leader McConnell (@senatemajldr) November 6, 2020
That's how Americans' votes decide the result.
सड़कों पर लोगों का सैलाब
सबकी निगाहें पहले से पेनसिलवेनिया पर टिकी हुई थीं। उस राज्य में बाइडन की जीत के साथ ही उन्हें ज़रूरी इलेक्टोरल वोट मिल गए और वह चुनाव जीत गए। इसके बाद पूरे अमेरिका के दसियों शहर में हज़ारों लोग सड़कों पर उतर आए और जश्न मनाने लगे।
ह्वाइट हाउस के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई, इसी तरह न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वैयर और दूसरे कई जगहों पर लोगों का सैलाब सड़कों पर उमर आया।
बधाइयों का ताँता
दुनिया भर से बधाइयों का तांता लग गया। जर्मनी के विदेश मंत्री हीको मास ने कहा, 'यह अच्छा है कि नंबर स्पष्ट हो गया। हम अगली अमेरिकी सरकार के साथ काम करने को उत्सुक हैं। हम एक नई ट्रांसअटलांटिक शुरुआत, एक नए समझौते का इंतजार कर रहे हैं।'Gut, dass es endlich klare Zahlen gibt. Wir freuen uns auf die Zusammenarbeit mit der nächsten US-Regierung. Wir wollen in unsere Zusammenarbeit investieren, für einen transatlantischen Neuanfang, einen New Deal. #Election2020 #Election2020results
— Heiko Maas 🇪🇺 (@HeikoMaas) November 7, 2020
On behalf of all Zimbabweans, a huge congratulations to President Elect @JoeBiden on his election victory.
— President of Zimbabwe (@edmnangagwa) November 7, 2020
Zimbabwe wishes you every successes in leading the American people. I look forward to working with you to increase cooperation between our two nations.
Congratulations to President-elect @JoeBiden. I’m confident that he will unite America and provide it with a strong sense of direction.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 7, 2020
बता दें कि जो बाइडेन का पूरा नाम जोसेफ रॉबनेट बाइडेन जूनियर है। उनका जन्म 20 नवंबर, 1942 को पेन्सिलवेनिया राज्य के स्क्रैंटन में हुआ था। उनके पिता कैथोलिक आयरिश मूल के थे, जिनका नाम जोसेफ रॉबनेट बाइडेन था। उनकी माता का नाम कैथरीन यूजीन फिननेगन था। जो बाइडेन कुल तीन भाई और एक बहन थे, जो सबसे बड़े हैं। बाइडेन के पिता की माली हालत पहले अच्छी नहीं थी। बाद में जब उनके पिता कार सेल्समैन बने तब उनके घर की आर्थिक स्थिति बदली।
अपनी राय बतायें