अमेरिका ने शुक्रवार को गजा में युद्धविराम की मांग करने वाले सुरक्षा परिषद (यूएन) के लगभग सभी सदस्यों और दर्जनों अन्य देशों द्वारा समर्थित प्रस्ताव को वीटो कर दिया। प्रस्ताव के समर्थकों ने इसे एक भयानक दिन बताया और युद्ध के तीसरे महीने में पहुंचने पर और अधिक मौतों और विनाश की चेतावनी दी। 15 सदस्यीय यूएन सुरक्षा परिषद में वोट 13 वोट इसके पक्ष में था और एक विरोध में था। जो विरोध में था उसी ने प्रस्ताव को वीटो भी कर दिया। ब्रिटेन मतदान से गैरहाजिर रहा।
गजा में यूएन युद्धविराम प्रस्ताव को यूएस ने फिर वीटो किया
- दुनिया
- |
- |
- 9 Dec, 2023
गजा में अमेरिका युद्ध विराम नहीं चाहता और उसका यह चेहरा बार-बार सामने आ रहा है। यूएन गजा में युद्धविराम का प्रस्ताव लाया, अमेरिका ने उसे वीटो कर दिया। ब्रिटेन वोटिंग के दौरान गैरहाजिर रहा। हालांकि वो खुद को सबसे बड़ा मानवाधिकारवादी और युद्ध विरोधी बताता रहा है। इजराइल लंबे समय से बमबारी करके गजा को बर्बाद कर चुका है। अब अमेरिका के सहयोगी देश तक कह रहे हैं कि युद्ध रोका जाए लेकिन अमेरिका और इजराइल पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।
