अमेरिका ने पलटवार करते हुए आतंकवादी संगठन आईएसआईएस पर एयर स्ट्राइक की है। काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाकों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि वे इसके दोषियों को चुन-चुनकर मारेंगे। इन बम धमाकों की जिम्मेदारी आईएसआईएस के गुट इसलामिक स्टेट ऑफ़ खोरासान या आईएस (के) ने ली थी।